Home » महापौर निधि की फाइल गायब, सभापति के खिलाफ पार्षदों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

महापौर निधि की फाइल गायब, सभापति के खिलाफ पार्षदों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही नगरीय निकायों में भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच विवाद उभरते नजर आ रहे हैं जगदलपुर नगर निगम में निगम की सभापति कविता साहू के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। वहीं इस बीच निर्माण कार्यों की जांच के लिए भी शिकायत की है। मामले में निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त हरेश मंडावी ने भी कई लापरवाही पाई है। खास बात यह की निगम से निगम की महापौर निधि की फाइल ही गायब हो गई है जो फ़ाइल सवा करोड़ रुपए लागत की है। ऐसे में निगम में निर्माण कार्यों की लापरवाही पर सवाल उठना लाजिमी है। लगातार नगर निगम में निर्माण कार्यों में कई तरह की अनियमितता की शिकायत सामने आ रही हैं। फिलहाल आयुक्त नगर निगम ने संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी कर गुम फाइल की जानकारी मांगी है।

Advertisement

Advertisement