Home » रंगे हाथ पकड़ाये प्रेमी युगल, परिजनों ने पंडित बुलाकर करवा दी दोनों की शादी
Breaking देश राज्यों से

रंगे हाथ पकड़ाये प्रेमी युगल, परिजनों ने पंडित बुलाकर करवा दी दोनों की शादी

demo pic

यूपी के संभल जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. लेकिन प्रेमिका के घरवालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उन्होंने ऐसा काम किया जिसकी इलाके में चर्चा हो रही है. दरअसल, लड़की के घरवालों ने प्रेमी और प्रेमिका की पकड़कर शादी करवा दी. बता दें कि प्रेमी युगल के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के पक्ष के परिजनों को मौके पर बुलाकर पंचायत की. पंचायत में फैसले के बाद पंडित को बुलाकर मौके पर ही शादी करा दी गई. जहां एक दूजे को जयमाला पहनाकर देर रात प्रेमी-प्रेमिका पति-पत्नी बनकर विदा हुए. रजपुरा थाना क्षेत्र के बरौरा गांव निवासी लड़का सोमवार शाम करीब 4 बजे जुनावई थाना इलाके के खेरिया उत्तम गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था. लेकिन लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ उसे घर के अंदर ही पकड़ लिया. घर के अंदर प्रेमी युगल के पकड़े जाने की खबर ग्रामीणों को मिली तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. फिर आरोपी लड़के के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कहकर पुलिस को सौंपने की बात की गई. लेकिन ग्रामीणों ने लड़के पक्ष के लोगों को मौके पर ही लड़के के घरवालों को बुलाने की बात कही. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के पक्ष के लोगों को बुला लिया और फिर दोनों पक्षों के बीच बैठकर कई घंटे तक पंचायत हुई. जहां पंचायत में फैसले के बाद पंडित को बुलाकर लड़के और लड़की की रात में शादी कराई गई. विधि-विधान से मंत्र उच्चारण के बाद वर-वधू ने एक दूसरे को जयमाला भी पहनाई. इसके बाद प्रेमी प्रेमिका मौके से पति-पत्नी बनकर अपने घर के लिए विदा हुए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की के परिजनों का कहना है कि दोनों परिवारों की आपसी सहमति और प्रेमी युगल की रजामंदी के बाद ही ये शादी कराई गई है.

Advertisement

Advertisement