अमलेशवर. छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने आज अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए अमलेश्वर में शासकीय प्राथमिक शाला बजरंग पारा स्कूल में फलदार पौधे बादाम ,जामुन व अनार के पौधे का रोपण किये ,उक्त कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डाँ अशवनी साहू ,समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजौरा ,वरिष्ठ सदस्य प्रभु यादव व स्कूल के प्रधान पाठक रूपेंद्र वर्मा ,शिक्षिका श्रीमती भगवती पटेल ,शिक्षिका श्रीमति हेमेश्वरी बघेल के साथ स्कूली बच्चे शामिल रहे , साथ ही समिति के वरिष्ठ सदस्य कौशल वर्मा हास्टल अधिक्षक ने कोटागाँव आदिवासी बालक छात्रावास मे पौधारोपण किये ,इस बीच कुलदीप धीवर स्वास्थ्यकर्मी ने काँकेर में पौधारोपण किये । समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू व ललित बिजौरा ने कहा कि भगवान राम व माता सीता ने अपने जीवन काल का अधिकाँश समय जंगलो व वनो में व्यतीत किये थे ,इस लिये हमे प्राकृतिक रूप से मौजूद जंगलो की रक्षा ज्यादा से ज्यादा करना ही चाहिये भौतिक संसाधन जुटाने के चक्कर में वनो की कटाई भविष्य के लिये मानव जीवन के लिये कतई उचित नही हैं इसलिये अपने आसपास भी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर उसका संरक्षण करना चाहिये । ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे ।
Related Posts
Add A Comment