रीवा। जिले के सिरमौर तहसील क्षेत्र अंर्तगत पडरी गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही स्कूल के 58 छात्र छात्राएं अचानक बीमार हो गए। बच्चो के अचानक बीमार होने की खबर लगते ही सनाका खिच गया। बताया गया की गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्कूली छात्र छात्राओं को भोजन परोसा गया था। इसके बाद बच्चों नें जैसे ही खाना खाया वह फूड प्वाइजिंग का शिकार हो गए। घटना की खबर से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन और आसपास मौजूद लोगों के द्वारा बीमार हुए स्कूली बच्चों को तत्काल इलाज के लि अस्पताल ले जाया गया। मामला सिरमौर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला पडरी की है। दरअसल, आज शासकीय प्रथमिक पाठशाला पडरी में गणतंत्र दिवस समारोह का अयोजन किया गया था। समारोह उपरांत बच्चों को भोजन परोसा गया था, इसके बाद बच्चों ने परोसे गए भोजन का जैसी ही सेवन किया अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। बता दें की बच्चों को खाने के लिऐ आलू गोभी की सब्जी, पूडी और लड्डू परोसा गया था, जिसे खाने से तकरीबन 58 बच्चे फूड प्वाइजिंग का शिकार हो गए। स्कूल प्रबंधन और स्थानिय लोगो की मदद से तत्काल सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की खबर लगते ही प्रशानिक अमला मौके के लिऐ रवाना हुआ, इसके आलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ आधिकारी के एल नाम देव समेत स्वास्थ अमले की टीम सिविल अस्पताल सिरमौर पहुंची। बताया जा रहा है, कि मौके पर पहुंच कर स्वास्थ अमले ने जांच पड़ताल की तो पता चला की पूड़ी बनने के लिए जिस डालडे का इस्तेमाल किया गया था वह एक्सपायरी डेट का था। हालांकि बच्चे किस कारण से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल सभी बच्चों के स्वास्थ में सुधार की स्थिती बताई जा रही है। आलू गोभी की सब्जी पूड़ी और लड्डू उदय मिस्ठान भंडार बैकुंठपुर से लाया गया था। जांच टीम ने मिस्ठान भंडार से सभी खाने के चीजों को जप्त किया है। वहीं, घटना को लेकर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के एल नामदेव ने बताया, कि समारोह के अयोजन के बाद बच्चों को खाना दिया गया था, जिसे खाने के बाद उनके पेट में दर्द हुआ और वह अचानक से बीमार हो गए। सभी 58 बीमार बच्चे खतरे से बाहर है, उनका इलाज किया जा रहा है। खाने की सामग्री का सेंपल लेकर उसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी तथ्य समाने आयेंगे उसके अधार पर कार्रवाई की जाएगी।
What's Hot
गणतंत्र दिवस पर आफत बनकर आई पूड़ी-सब्जी और लड्डू.. 50 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार, मचा हड़कंप
[metaslider id="184930"
Previous Article75 वा गणतंत्र दिवस पर साईं नगर जोरा में किया गया ध्वजारोहण
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












