इंद्रावती भवन में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया
नवा रायपुर . छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष कार्यालयों का हृदय स्थल इंद्रावती भवन में हर्षो उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ। प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंद्रावती भवन में डॉ प्रियंका शुक्ला संचालक पशुपालन विभाग के मुख्य आतिथ्य में झंडारोहण किया गया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं को धरातल तक ले जाने के लिए अनेक सुझाव दी। प्रदेश के शासकीय सेवकों को हमेशा खुश रहते हुए आम लोगों से बहुत ही सहजता के साथ उनकी समस्याएं सुनने एवं निराकरण करने अपील की। उन्होंने देश की आजादी के लिए असंख्य लोगों की बलिदान को याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवम् भारत के संविधान के निर्माण करने वाले महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित की। उन्होंने देश की 75 वर्षों में विकास गाथा एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए तेजी से शासन की जनकल्याणकरी योजनाओं का लाभ जरूरत मंदों तक पहुंचाने की अपील उपस्थिति अधिकारियों से की।इस अवसर पर ध्वजारोहण परेड की सलामी भी ली। गणतंत्र दिवस समारोह में श्री महादेव कावरे संचालक कोष लेखा,श्री दिलदार मरावी, श्री कमल वर्मा, श्री भूपेंद्र पांडे,श्रीमती किरण नागेश, श्री के के ध्रुव,श्री ए.के. सिंह,श्रीमती रंजना कटकवार,श्री आर बी तिवारी, सत्येंद्र देवांगन,श्री संतोष वर्मा सहित भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।