Home » तीन दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, जानें क्यों लिया गया ऐसा फैसला?
Breaking देश राजस्थान राज्यों से

तीन दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, जानें क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

राजस्थान सरकार ने लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य में शुष्क दिवस की घोषणा की है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वित्त (आबकारी) विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 17 अप्रैल की शाम छह बजे से 19 अप्रैल 2024 को मतदान समाप्ति तक राज्य में शुष्क दिवस रहेगा।  पहले चरण के तहत राज्य में 12 लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। गुप्ता ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान एवं बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए 24 अप्रैल की शाम छह बजे से 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक राज्य में शुष्क दिवस रहेगा। दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके साथ ही मतगणना वाले दिन चार जून को भी संपूर्ण राज्य में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। अर्थात उपरोक्त तिथियों में प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। भारत निर्वाचन आयोग ने पहले फेज में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया आज यानी 20 मार्च से शुरू हो गई है। पहले फेज में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। प्रदेश में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में पहले चरण में मतदान होगा।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 5 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!