Home » आईपीएल : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स की टीम को 4 विकेट से हराया… कोहली रहे जीत के हीरो…
खेल

आईपीएल : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स की टीम को 4 विकेट से हराया… कोहली रहे जीत के हीरो…

बेंगलुरु। आईपीएल 2024 का छठा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला गया। ये आईपीएल के इतिहास में पहला मौका जब होली के दिन कोई मैच खेला गया और इस खास मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की। इस मैच में विराट कोहली अपनी टीम की जीत के हीरो रहे।
पंजाब किंग्स ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने मैच जीतने के लिए 177 रनों का टारगेट रखा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस टारगेट को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। आरसीबी की तरफ से सबसे बड़ी पारी विराट ने खेली। विराट ने 49 गेंदों पर 77 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाकर मैच खत्म किया। दिनेश कार्तिक के अलावा महिपाल लोमरोर ने भी 8 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement