लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी बीच बीजेपी ने छत्तीसगढ़ स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने तय कर दिया कि कौन से नेता छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारक की तरह चुनाव प्रचार करेंगे। जारी सूची में पीएम मोदी और अमित शाह समेत 20 केंद्रीय नेता स्टार प्रचारकों के नाम शामिल है। साथ ही CM विष्णुदेव साय समेत राज्य के 20 नेता को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसके अलावा MP के CM मोहन यादव भी छत्तीसगढ़ में प्रचार प्रसार करेंगे।
