Home » भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के प्रबंध समिति के सदस्य नामित होने पर टीकाराम पटेल को मुख्यमंत्री ने दी बधाई
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के प्रबंध समिति के सदस्य नामित होने पर टीकाराम पटेल को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

रायपुर। टीकाराम पटेल की नियुक्ति एक पुराने एवम कर्मठ कार्यकर्ता का सम्मान है।यह बात राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उस वक्त कही जब पटेल अपनी नियुक्ति के बाद उनसे सौजन्य भेंट करने उनके रायपुर निवास पहुंचे थे।विदित हो कि पिछले दिनों भारत सरकार के कृषि मंत्री एवम् भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवम् भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता टीकाराम पटेल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के प्रबंध समिति में अशासकीय सदस्य के रूप में नामांकित किया है।भारत सरकार कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा जारी पत्र के अनुसार टीकाराम पटेल को कृषि क्षेत्र में उनके अनुभव तथा अनुसंधान में रुचि को देखते हुए ३ वर्षों के लिए नियुक्ति प्रदान करते हुए प्रबंधन समिति संस्थान एवम् भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है तथा इस अवधि में उनके समस्त यात्रा, आवास आदि परिव्यय भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान एवम् प्रबंधन समिति संस्थान वहन करेगी। कृषि मंत्रालय द्वारा टीकाराम पटेल की छत्तीसगढ़ राज्य से महत्वपूर्ण नियुक्ति पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।और उम्मीद की है कि उनके प्रयास से राज्य में कृषि अनुसंधान एवं कृषकों के विकास को लेकर बेहतर परिणाम मिलेंगे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement