साउथ फिल्म के जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. डेनियल बालाजी को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. डेनियल बालाजी का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अभिनेता को कथित तौर पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को अस्पताल ले जाया गया था. बता दें कि हाल ही साउथ के पॉपुलर कॉमेडियन लक्ष्मीनारायण शेषु की भी हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी.
एक्स पर दी जानकारी
फिल्म एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने डेनियल बालाजी के निधन की खबर एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा, ’48 वर्षीय डेनियल बालाजी जो एक अच्छे एक्टर थे, उनका देर रात दिल का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया.’
सीरियल चिथी से एक्टिंग करियर की शुरुआत
डेनियल बालाजी का असली नाम टी.सी. बालाजी था. हालांकि वो फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदल लिया. बता दें कि डेनियल बालाजी अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म मरुधनायगम में बतौर यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर की थी. हालांकि ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. जिसके बाद उन्होंने टीवी की ओर रुख किया और सीरियल चिथी से डेब्यू किया. जिसमें उनकी काफी सराहना हुई. इतना ही नहीं इस सीरियल के बाद ही उनका नाम डेनियल पड़ा था.
डेनियल बालाजी साल 2002 में फिल्म अप्रैल मादतिल में नजर आए. ये उनकी पहली फिल्म थी. बता दें कि डेनियल बालाजी ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन के रोल प्ले किया था.