रायपुर। नवा रायपुर स्थित नंदनवन जू सफारी के समय में बदल दिया गया है. पर्यटक अब सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक एशिया की इस सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी का लुत्फ़ उठा पाएंगे. तेज गर्मी और पर्यटकों को वन्यजीवों को देखने का बेहतर अनुभव दिलाने के उद्देश्य से जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि सफारी पर्यटन अंतर्गत जंगल सफारी और जू में नया समय 9 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा. नया रायपुर स्थित नंदनवन जू और सफारी में मैमल्स और रेप्टाइल्स सहित कुल 37 वन्यजीव प्रज़ातियों का खूबसूरत आशियाना है . जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा सफारी पर्यटन में बेहतर अनुभव दिलाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है.
जंगल सफारी के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर ने बताया कि नंदनवन जंगल सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन विकास में सतत प्रयास किए जा रहे है. पर्यटकों के बेहतर अनुभव के लिए भ्रमण के समय में बदलाव किया गया है.
Previous Articleकपूर सूंघने से क्या होता है? क्या है इसके फायदे
Related Posts
Add A Comment