Home » फिल्म ‘माई का लाल रूद्र’ प्रदर्शन के लिए तैयार
Breaking छत्तीसगढ़ देश

फिल्म ‘माई का लाल रूद्र’ प्रदर्शन के लिए तैयार

स्टार क्विन प्रोडकशन के बेनर तले एवं मुंबई के मशहूर डायरेक्टर सुभाष जायसवाल के निर्देशन एवं छॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर दीपक जिंदावनी, छॉलीवुड क्वीन हिरोइन हेमा शुक्ला, भूनेश साहू, विनय अम्बस्ट, उपासना वैष्णव, सलीम अंसारी,शमशीर सिवानी सहित छॉलीवुड के नामचीन अभिनेताओं द्वारा अभिनीत छत्तीसगढी फिल्म माई का लाल रूद्र जिसकी शूटिंग पाटन विकासखण्ड के बेहद ही रमणीय स्थाल कौही व उसके आस पास के क्षेत्रों में हुई थी वह बनकर पूरी तैयार है और आगामी 10 मइ को पूरे छग में एक साथ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से पहली बार दीपक कुमार और भूनेश साहू की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी। इस फिल्म में गौर करने वाली बात ये है की छत्तीसगढ़ी एवं भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध कलाकार इस फिल्म में साथ का काम कर रहे थे।इस फिल्म के प्रोडयूसर दीपक जिन्दवानी ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक कई प्रसिद्ध टीवी सीरियलों को डायरेक्ट कर चुके मुंबई के प्रसिद्ध निर्देशक सुभाष जायसवाल बिलासपुर वाले एवं एसोसिएट डायरेक्टर छॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर प्रभाकर बर्मन एवं सहायक निर्देशक शोएब खान व गोविन्दा है। जबकि फिल्म के हिरो दीपक कुमार, भूनेश साहू, हिरोईन हेमा शुक्ला, पूजा देवांगन है।इसके अलावा हिन्दी, छत्तीसगढी, भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता विनय अम्बस्ट, छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्म की जानी मानी अभिनेत्री उपासना वैष्णव, छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के मल्टी स्टार अभिनेता शमशीर सिवानी, छॉलीवुड के जाने माने कमेडियन सलीम अंसारी चचा, चन्द्रशेखर चकोर, घनश्याम वर्मा, आलोक मिश्रा, तुफान, अश्वनी बंजारे, मनमोहन ठाकुर, इस्टाग्राम स्टार राज साहू, शैलेन्द्र राजपूत, लोकल फाईटर महेश साहूं एवं ग्रुप व कमलेश सहित छॉलीवुड के अन्य प्रसिद्ध कलाकार इस फिल्म में अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आयेंगे।

वहीं इसमें कमेडी का तड़का छॉलीवुड के प्रसिद्ध कमेडियन सेवकराम लगाने जा रहे है। फिल्म के सभी दृश्यो को अपने रेड कैमरे में कैद करने का कार्य छॉलीवुड के नंबर एक सीनियर कैमरामैन तोरण सिंह राजपूत एवं राज कर रहे हैं, जबकि सभी कलाकारों को सजाने और संवारने का कार्य छॉलीवुड के प्रसिद्ध मेकपमैन विलास राउत एवं ड्रेस मेन जीवन निषाद है। प्रोडक्शन मैनेजर दिलीप गुप्ता एवं धनराज है। इसके कोरियाग्राफर एनटीआर, गीतकार संजय मैथिल, एवं संगीतकार संजय मैथिल व परवेज खान है। स्क्रिप्ट राईटर सहित इसके संयोजक प्रभाकर बर्मन है।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 6 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!