खैरागढ़-छुइखदान-गंडई जिले के अमलीडीहकला में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि, उसकी छोटी बहन ने ही की थी। पुलिस के अनुसार मृतक देवप्रसाद वर्मा ने अपनी छोटी बहन को मोबाइल पर बात करने से मना किया तो वह आग बबूला हो गई और बिस्तर में सो रहे भाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दी। तीन घंटे की कड़ी पूछताछ में आरोपित लगातार पुलिस को गुमराह कर रही थी। बार-बार बयान भी बदल रही थी। इसके बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपित पूरी तरह से टूट गई और भाई की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपित नाबालिग है।
[metaslider id="184930"












