देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यदि आप हिमाचल प्रदेश जाना चाहते हैं, तो गुलाबा और चैल जरुर जाएं। ये दोनों हिल स्टेशन खूबसूरती के मामले में बेहद खूबसूरत और यहां दुनियाभर के पर्यटक आते हैं। फिलहाल तो दिल्ली-एनसीआर में भंयकर गर्मी और लू चली रही है। इस गर्मी से बचने के कोई आसार नहीं है। गौरतलब है कि हिमाचल में कई हिल स्टेशन हैं, जो काफी फेमस है और टूरिस्टों को अपनी और अट्रैक्ट करते हैं, लेकिन चैल और गुलाबा की बात ही अलग है।
मनाली से 25 किमी दूरी पर है गुलाबा हिल स्टेशन
गुलाबा हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यह सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। गुलाबा हर किसी को जरुर जाना चाहिए। यह छोटा-सा हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसा है। दरअसल, यह मनाली से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह हिल स्टेशन रोहतांग के पास है। यहां पर आप बर्फ से ढके पहाड़ देख सकते हैं। वहीं, आप यहां पर ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर है। गुलाबा में नेचर वॉक करने के साथ ही नदी, पहाड़, झरने, वादियां और जंगल देख सकते हैं। यहां से निकटतम हवाई अड्डा 65 किलोमीटर दूर भूंतर में स्थित है। वहीं, रेलवे स्टेशन करीब 190 किलोमीटर दूर जोगिंदरनगर में स्थित है।
सीक्रेट हिल स्टेशन है चैल
यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2250 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। इसकी सुंदरता आपका दिल जीत लेगी। चैल में भी आप कैंपिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं। चैल में कई मस्त जगहें, जहां आप खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं। वहीं, आप साधुपुल भी घूम सकते है। बता दें कि, चैल हिल स्टेशन की खोज पटियाला के राजा ने 1893 में की थी।