
रायपुर। आज एमडी ट्रांसमिशन राजेश शुक्ला के साथ विद्युत मंडल अभियंता संघ के अध्यक्ष इंजीनियर राजेश पांडे, महासचिव इंजीनियर मनोज वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सीईसी मेंबर महेश ठाकुर, ओमकार चंद्राकर, आशीष हटवार, करुणेश यादव, अतुल श्रीवास्तव, शरद पाठक एवं मडवा से आए अभियंता साथियों के साथ संघ के द्वारा तय की गई विशेष मुद्दे पर सघन चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से ओल्ड पेंशन स्कीम,फैमिली पेंशन, ग्रुप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी, अतिरिक्त इंक्रीमेंट 2007 से 2017 के बीच भर्ती हुए अभियंताओं का एवं शेष टेक्निकल अलाउंस, पदोन्नति में रिलेक्सेशन उत्पादन कंपनी एवं सिविल संकाय, पुराना सी आर पॉलिसी को लागू करने, ए एम आई किए हुए अभियंताओं के हायर पे, अभियंताओं के प्रमोशन को शीघ्र जारी करने, अतिरिक्त मुख्य अभियंता को वाहन प्रदान करने, नए अभियंताओं की भर्ती में शीघ्रता करने, अभियंता को तकनीकी प्रशिक्षण लोकल लोकल एवं बाहरी विशेषज्ञों से करवाने जैसे सभी मुद्दों पर प्रबंध निदेशक राजेश शुक्ला ने पूरा अध्ययन एवं गहन विचार उपरांत सभी मांगों को समय अवधि में अध्यक्ष विद्युत कंपनी दयानंद ( आईएएस) से चर्चा कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया।