Home » अमेठी से स्मृति ईरानी 23 हजार वोटों से पीछे…
Breaking देश राज्यों से

अमेठी से स्मृति ईरानी 23 हजार वोटों से पीछे…

अमेठी लोकसभा यूपी की ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी एक बार फिर से मैदान में हैं. वह अब तक हुई वोटों की गिनती में पीछे चल रही हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 23 हजार वोटों से आगे हैं. 2019 के चुनाव में स्मृति ने अमेठी से राहुल गांधी को हरा दिया था. इस बार राहुल अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने अमेठी को जीतने की जिम्मेदारी गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को दी है.
अमेठी में 54.34% वोटिंग हुई है
अमेठी में 20 मई को मतदान हुआ था. इस बार 54.34% वोटिंग हुई. अब बारी नतीजों की है. खुद प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल के लिए यहां जमकर प्रचार किया था. राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली भी हुई थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार अमेठी की जनता किसे अपना सांसद चुनती है.
बता दें कि साल 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से ही जीत हासिल करके राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ा था. तब बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 17 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!