Home » अस्पताल के पोस्टमार्टम रुम में 7 फीट का सांप देख शव छोड़कर भागे डाक्टर..!
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश राज्यों से

अस्पताल के पोस्टमार्टम रुम में 7 फीट का सांप देख शव छोड़कर भागे डाक्टर..!

Spread the love

एमपी के जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रुम में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब सात फीट लम्बा सांप देखकर डाक्टर, शव छोड़कर बाहर निकल आए. खबर मिलते ही सर्प विशेषज्ञ गजेंन्द्र दुबे मौके पर पहुंच गए, जिन्होने सर्प को तलाश कर पकड़ा और फिर जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद डाक्टर व कर्मचारी फिर गए और पोस्टमार्टम किया.

खबर है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में आज शाम 4 बजे के लगभग डाक्टर अपने सहयोगियों के साथ शव को पोस्टमार्टम कर रहे थे. इस दौरान करीब सात फीट का सर्प कमरे में आ गया, जिसे देख डाक्टर व कर्मचारी घबरा गए, वे पोस्टमार्टम छोड़कर बाहर निकल आए.  पोस्टमार्टम रुम में सांप की खबर मिलते ही गजेन्द्र दुबे पहुंच गए और उन्होने शव के पास छिपे सांप को पकड़ लिया. सांप के पकड़े जाने के बाद डाक्टर्स व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. इसके बाद कमरे में जाकर शव का फिर से परीक्षण शुरु किया. वहीं दूसरी ओर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया कि सात फीट का यह सांप है जिसे घोड़ा पछाड़ कहते है, जो अक्सर ठंडे स्थान की तलाश में आ जाते है. पकड़े गए सांप को गजेन्द्र दुबे ने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.