रायपुर । भारतीय जनता पार्टी और उसके घटक दल के गठबंधन एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार भारतीय प्रजातंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के समक्ष शपथ ग्रहण की। उनके साथ मंत्रिमंडल ने भी शपथ ग्रहण की, जिसे लेकर भाजपा में उत्साह का माहौल है। रायपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस ऐतिहासिक पल पर उत्सव मनाया गया। राजधानी के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी की गई और मिठाई वितरण कर जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर राजधानी रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा के कमल निशान वाला झंडा लेकर जयस्तंभ चौक पहुंचे, जहां जमकर आतिशबाजी की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियत समय 7:15 पर शपथ ग्रहण की। छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को भी मोदी के मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया। भाजपा ने इस क्षण को भारतीय इतिहास में एक ऐतिहासिक पल के रूप में दर्ज किया, क्योंकि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार निर्वाचित होकर प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने लोकतंत्र की परिभाषा के अनुरूप जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के संग उत्साह मनाने रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर एक नया इतिहास रचा है। यह ऐतिहासिक जीत जन हितकारी योजनाओं की है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मूल मंत्र की है। यह जीत गांव, गरीब, किसान की है और हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित भारत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। आज बहुत ही खुशी का दिन है और हम सभी कार्यकर्ता इस खुशी को जनता के साथ मनाने यहां जयस्तंभ चौक पर एकत्रित हुए हैं। हम रायपुर लोकसभा की जनता को भी आज इस ऐतिहासिक दिवस की हार्दिक बधाई देते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के उपलक्ष्य में आयोजित आतिशबाजी और मिठाई वितरण कार्यक्रम में सच्चिदानंद उपासने, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अकबर अली, खेम कुमार सेन, मृत्युंजय दुबे, विश्वदीनी पांडे, संतोष साहू, ओम प्रकाश साहू, रमेश शर्मा, अर्पित सूर्यवंशी, प्रणाय साहू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पीएम मोदी ने तीसरी बार शपथ ली… छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं ने बांटी मिठाइयां…
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













