Home » ‘संवर_रहा_छत्तीसगढ़’ देशभर में कर रहा ट्रेंड
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

‘संवर_रहा_छत्तीसगढ़’ देशभर में कर रहा ट्रेंड

Spread the love

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार के छह महीने पूरे होने पर #संवररहाछत्तीसगढ़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (एक्स) पर राष्ट्रपटल पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के तहत लोग सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों की तारीफ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने 6 महीनों में ही छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, माओवादी समस्या का निदान और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सोशल मीडिया पर जनता के सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से यह स्पष्ट है कि श्री साय के त्वरित निर्णय-सख्त प्रशासन को सराहा जा रहा है और संवरते छत्तीसगढ़ के प्रति लोग आश्वस्त हैं।