देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो चुका है. पहले दिन सांसदों को शपथ दिलाई गई। पीएम मोदी ने सबसे पहले सांसद पद की शपथ ली। मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। इसके बाद अलग-अलग राज्यों के सांसदों को पद की शपथ दिलाई गई है। छत्तीसगढ़ के सभी राज्यमंत्री तोखन साहू सहित 11 सासंदों ने भी पहले दिन शपथ ग्रहण किया। इस बार के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। यहां से भाजपा के 10 सांसद जीते हैं। वहीं कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है। आज शपथ लेने वाले सांसदों में राज्यमंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बस्तर सांसद महेश कश्यप, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, कांकेर सांसद भोजराज नाग, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, दुर्ग सांसद विजय बघेल, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े ने शपथ ली। वहीं कांग्रेस की एकमात्र सासंद ज्योत्सना महंत भी इस दौरान शपथ ग्रहण की। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की, जबकि अन्य सांसदों ने हिंदी ने शपथ का वाचन किया।
लोकसभा पहुंचे छत्तीसगढ़ के 11 सांसद, चिंतामणि महाराज ने संस्कृत तो अन्य नेताओं ने हिंदी में ली शपथ
