शादी सबके जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण फंक्शन होता है. बहुत सारे लोग सालों से अपनी शादी के लिए प्लानिंग करते हैं. कैसे कपड़े पहनेंगे यह तय करते. खाने में क्या-क्या होगा इस बात की प्लानिंग होती है. शादी में होने वाली रस्मों को लेकर प्लानिंग करते हैं. पिछले कुछ समय से देखा जाए तो डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी बढ़ गया है. अब लोग अपने घरों से दूर जाकर दूसरी जगह पर शादी करते हैं.
जिनमें चुनिंदा रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल होते हैं. हाल ही में दिल्ली की एक लड़की और लखनऊ के एक लड़के ने डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए नैनीताल गए. लेकिन मेहंदी के फंक्शन में हुआ कुछ ऐसा कि देखते ही देखते खुशियों का आलम मातम में बदल गया. डांस करते-करते दुल्हन की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो रहा है.
डांस करते हुए दुल्हन की मौत
आज के समय में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया. बहुत से लोग आजकल देश के अलग-अलग शहरों में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जाते हैं. जिनमें काफी हिल स्टेशन जाते हैं. हाल ही में एक कपल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड के नैनीताल गया. जिसमें लड़की श्रेया जैन दिल्ली की रहने वाली थी. तो वहीं लड़का लखनऊ का रहने वाला था. दोनों अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ नैनीताल आए हुए थे. सभी नैनीताल जिले के भीमताल में एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे.
जहां शादी के सभी फंक्शन हो रहे थे. इसी बीच मेहंदी की सेरेमनी चल रही थी. जिसमें श्रेया डांस कर रहीं थीं. फंक्शन के दौरान डांस करते हुए श्रेया एकदम से बेहोश होकर गिर पड़ीं. आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने श्रेया की जान बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसमें वह कामयाब नहीं हो सके. डेढ़ घंटे बाद डॉक्टर ने दुल्हन श्रेया को मृत घोषित कर दिया. बता दें डांस करते हुए श्रेया को हार्ट अटैक आ गया था और यही मौत का कारण बना.
काफी बढ़ रहे हैं डांस के दौरान हार्ट अटैक के मामले में
यह कोई पहली घटना नहीं है जब डांस करते हुए हुए किसी को हार्ट अटैक आया हो. कुछ महीनों पहले ही मेरठ में अपनी बहन की शादी में डांस कर रही 19 साल की एक लड़की की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. तो वहीं फरवरी में नोएडा में भी डांस करते हुए एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया था. बता दें पिछले कुछ अरसे से इस तरह की दुर्घटनाओं में काफी तेजी आई है.
नाचते-नाचते मौत के आगोश में पहुंची ‘दुल्हन’… डांस करते हुए आया हार्ट अटैक…
