अपने प्रेमी के साथ फरार हो रही बहन को रोकने वाले भाई को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके बावजूद बहन नहीं रुकी और वह प्रेमी के साथ भाग गई। इतना ही नहीं उसके बहन के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई से मारपीट की और उसे जबर्दस्ती जहर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना हरियाणा के पानीपत के गांव नामुंडा की है।

मृतक वंश का चाचा प्रवीण ने बताया कि वंश को अपनी बड़ी बहन पर शक हुआ कि वह किसी के साथ गलत संबंधों में है। वंश ने पहले अपनी बहन व उसके प्रेमी को दो तीन बार समझाया था कि हम इज्जतदार हैं, ऐसा मत करो। वंश की बहन व उसके प्रेमी ने वंश को धमकी दी कि हमारे बीच में मत आओ, नहीं तो तुझे मार डालेंगे। गुरुवार को वंश की बहन कॉलेज के लिए घर से निकली। वह घर से बहाना बनाकर निकली थी कि मैं कॉलेज जा रही हूं। नामुंडा गांव से ऑटो में बैठ कर प्रेमी के कॉलेज में आई। वंश की बहन जब शहर पहुंची तो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। चाचा ने बताया कि वंश ने अपनी बहन को रोकने का भी प्रयास किया पर बहन ने मना कर दिया कि मैं तो इसी के साथ जाऊंगी। वंश इस बात से बहुत परेशान हो गया था। उन्होंने वंश को कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया व उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।