Home » नक्सलगढ़ में NIA की एंट्री : नक्सल समर्थकों के कई ठिकानों पर मारा छापा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

नक्सलगढ़ में NIA की एंट्री : नक्सल समर्थकों के कई ठिकानों पर मारा छापा

नक्सल प्रभावित बस्तर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एंट्री हो गई है। दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या की जांच एनआईए कर रही है। बुधवार को नारायणपुर जिले में एजेंसी ने एक दर्जन से ठिकानों पर छापेमारी की है।

नक्सल समर्थकों के घर पहुंची टीम
एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की है। NIA ने यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लालू कोर्राम के घर और यूथ कांग्रेस जिला महासचिव शिवानंद नाग के घर दबिश दी गई। छापेमारी के बाद कुछ कांग्रेस समर्पित सरपंचों को कोतवाली थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया हैं।

भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या को लेकर कांग्रेसी नेताओं के घर सुबह ही NIA की टीम पहुंच गई थी। पूछताछ के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। संदेही लोगों के घरों की तलाशी के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा घेरा लगाया गया था। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रजनू नेताम ने NIA की जांच की बात को स्वीकारते हुए बताया कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है।

छापेमारी के बाद NIA के प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, छापेमारी में कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपए कैश के साथ-साथ नक्सली विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।

आपको बता दें कि, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 4 नवंबर 2023 को नारायणपुर जिले के कौशलनार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेता रतन दुबे की दिनदहाड़े बाजार में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 19 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!