अमलेशवर – स्वामी आत्मानंद विद्यालय अमलेशवर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सहित ,पालक गण व समाजिक कार्यकर्ता शामिल होकर सभी नव प्रवेशी बच्चो का गुलाल तिलक लगाकर ,सभी बच्चों का मुँह मीठा कराये ,साथ ही नि: शुल्क पुस्तक भी सभी बच्चो को प्रदान किये गये , सभी नव प्रवेशी बच्चो को रोज स्कूल आने के लिये प्रोत्साहित किये गये । कार्यक्रम मे वरिष्ठ भाजपा नेता महामंत्री कैलाश यादव ,अमलेशवर नगर अध्यक्ष डाँ आलोक पाल ,साँसद प्रतिनिधी फेरहा राम धीवर जी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू , वेदांत चतुर्वैदी ,शिवा साहू ,समाजिक कार्यकर्ता डाँ अशवनी साहू ,पालक सत्तू साहू , श्रीमति लक्ष्मी देवाँगन ,पूर्व सरपंच दयानंद सोनकर ,हिमाँशु शर्मा ( पूर्व पार्षद ) शामिल रहे । सभी अतिथियो के द्वारा बारी बारी से कार्यक्रम को संबोधित किये । अतिथियो के द्वारा ,सामोहिक प्रयास से विद्यालय का सर्वांगीन विकास करने का भरोसा दिलाया ,महामंत्री कैलाश यादव ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को पढाई के लिये विशेष मदद करने का आश्वाशन दिये । डाँ आलोक पाल ने स्कूल स्तर पर अकस्मात किसी बच्चे का तबियत खराब हो जाने पर नि: शुल्क इलाज करने का भरोसा दिलाया ।

वही साँसद प्रतिनिधी फेरहा राम धीवर व पूर्व सरपंच दयानंद सोनकर ने शासन के मंशा के अनुरूप जन सहभागीता से सहयोग के पहल तहत विद्यालय प्रबंधन समिति को शा़ला संवर्धन के लिये अपना अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किये ,साथ ही सभी छात्रो को विशेष मन लगाकर पढाई कर राज्य स्तर पर उपलब्धि प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाने के लिये विशेष प्रोत्साहित किये । प्रचार्य श्रीमति नीता गुप्ता ने सभी अतिथियो एवं नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत करते हुये स्कूल में शिक्षको की विशेष कमी ,व बच्चो के दर्ज संख्या के आधार पर बैठने के लिये कक्ष भवन की कमी की ओर सभी अतिथियो का ध्यानाकर्षन कराये ,व जल्दी शासन स्तर पर समाधान कराये जाने का निवेदन किये । समाजिक कार्यकर्ता डाँ अश्वनी साहू ने वर्ष 2023 – 24 मे कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड मे विद्यालय का बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये सभी शिक्षको व छात्रो की प्रशंसा किये ।ज्ञात हो कि कक्षा 10 वीं मे सागर यदु ने 96. 66% ,प्रतिशत अंक लाकर पूरे विद्यालय का मान बढाये हैं । संकुल संमन्वयक शिक्षक संतोष शर्मा ने शासन द्वारा जारी संदेश को पढ कर सुनाया गया ।शासन का विशेष संदेश पालक व शिक्षक मिलकर जन सहभागिता से स्कूल का विशेष देखरेख कर संवर्धन करवाना हैं । कार्यक्रम में विद्यालय की प्रचार्य श्रीमति नीता गुप्ता ,सहित अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिका श्रीमति किरण चन्द्राकर ,नेहा शर्मा ,भानुप्रिया दुबे ,शकुनतला एक्का रश्मि सिंह ,सुश्री मुक्ता ठाकुर ,श्रीमति निवेदिता ठाकुर ,श्रीमति गीता तिडके ,नितेश बेहरा , नवीन चन्द्राकर राजेन्द्र गायकवाड ,जैनैंद ठाकुर ,राहूल चंन्द्राकर ,देवीचंद चन्द्राकर ,अमृत सिंह ,इंद्राजीत राय ,अदिति पाठक ,अदिति पांडे ,दीपाली साहू ,हिना सलूजा ,नीलिमा तंवर ,नेहा परगनीहा ,देवश्री साहू ,गीता शर्मा ,दुश्यंत कुमार ,द्विवेदी ,प्रेम कुमार साहू ,पूजा साहू उपस्थित रहें ।