Home » क्यूआर कोड स्कैन कर अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट पर जनता दें सकती हैं अपनी सुझाव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

क्यूआर कोड स्कैन कर अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट पर जनता दें सकती हैं अपनी सुझाव

केंद्र सरकार द्वारा 15 अगस्त 2021 को किये गये आह्वान पर वर्ष 2047 में भारत की आजादी के 100 साल (अमृतकाल) पूर्ण होने तक विकसित राष्ट्र बनाना हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को मूर्तरूप देने राज्य के वित्त व योजना मंत्री ओ. पी. चौधरी द्वारा 9 फरवरी 2024 को विधानसभा में 2024-25 के बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ को भी 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए रूपरेखा एक विजन डॉक्यूमेंट के रूप में तैयार कर, 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘अमृतकाल रू छत्तीसगढ़ विजन / 2047‘‘ विजन डाक्यूमेंट जनता को समर्पित किया जाएगा। ‘‘अमृतकाल रू छत्तीसगढ़ विजन /2047‘‘ डाक्यूमेंट को सर्वसमावेशी बनाये जाने के उद्देश्य से सर्व जनसामन्य से सूझाव आमंत्रित करने के लिए नीति आयोग द्वारा नागरिक पोर्टल  ‘‘मोर सपना मोर विकसीत छत्तीसगढ‘‘ प्रारूप तैयार किया गया है। लिंक पर जा कर या क्यूआर कोड स्कैन कर ‘‘अमृतकाल रू छत्तीसगढ़ विजन / 2047‘‘ पर 30 जुलाई 2024 तक जनसामान्य द्वारा अपने सुझाव प्रेषित किये जा सकते है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 2 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!