Home » छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2-3 दिन गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2-3 दिन गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कही भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात बन गए हैं तो कहीं हल्की बारिश और उमस से लोग परेशान हैं। इसी बीच मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, “अगले 2-3 दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। आज भी ऑरेंज अलर्ट के साथ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए अति भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। नॉर्थ, सेंट्रल और ईस्ट इंडिया में आज भारी बारिश रहेगी। अरुणाचल प्रदेश और असम में आज अति भारी बारिश की संभावना है जिसके चलते रेड अलर्ट दिया है क्योंकि यहां लैंडस्लाइड बहुत ज्यादा होते हैं।” बता दें कि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लिए, अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज और तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में आज बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान प्रदेश में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 25 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!