रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा (चंदू) ने प्रदेश कद्दावर भाजपा नेता एवं विधायकं अजय चंद्राकर को मंत्री बनाये जाने की मांग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की है। श्री वर्मा ने कहा कि अजय चंद्राकर भाजपा के काफी वरिष्ठ नेता है और प्रदेश के तेजतर्रार नेताओं में से एक है। अजय चंद्राकर रमन सरकार में मंत्री रह चुके है, इसलिए साय सरकार में भी इनके अनुभवों का लाभ लिया जाये तो अच्छा ही है। आपको बता दें कि प्रदेश में मंत्रीमंडल का विस्तार होना है क्योंकि प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक एवं मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे अब प्रदेश मंत्रीमंडल का विस्तार किया जायेगा। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा (चंदू)ने बताया कि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा देश के सबसे पुराने संगठनों में शामिल है। यह संगठन विगत 132 वर्षों से लगातार सामाजिक स्तर पर विविध आयोजन और कार्यक्रमों के जरिए समाज के लोगों को एकजुटता के साथ जोड़े रखा है। साथ ही महासभा की अपनी एक विस्तृत कार्यकारिणी भी है, जो हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आ रही है।
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा (चंदू) की मांग, कहा-अजय चंद्राकर को मंत्री बनाया जाये
Previous Article14 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.