Home » स्कूल में मैडम ले रही थीं क्लास… अचानक से बच्चों के ऊपर गिरा सिलिंग फैन…वीडियो वायरल
देश मध्यप्रदेश

स्कूल में मैडम ले रही थीं क्लास… अचानक से बच्चों के ऊपर गिरा सिलिंग फैन…वीडियो वायरल

बचपन में अक्सर स्कूल के टाइम हम अपनी क्लास की छत को देखते थे और सोचते थे कि अगर ये पंखा चलते हुए गिर गया तो फिर क्या होगा। यह सोच-सोचकर मन में कई तरह के ख्याल भी आते थे। ऐसे ही बच्चों का एक बुरा सपना सच में तब्दील हो गया। जब एक भरी क्लास में बच्चों के बीच एक सिंलिंग फैन ऊपर से टूटकर गिर पड़ा। पूरी घटना का वीडियो क्लास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जो अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में मामला मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला टीचर भरी क्लास में बच्चों को पढ़ा रही हैं। तभी अचानक से क्लास रूम में लगा सिंलिंग फैन बच्चों के बीच गिर जाता है। पंखा एक मासूम छात्रा के ऊपर गिरता है। जिसके बाद वह रोने लगती है। जैसे ही पंखा नीचे गिरता है टीचर घबरा जाती हैं और दौड़कर बच्चों के पास पहुंचती हैं। बच्ची को रेता देख टीचर घबराकर स्कूल के अन्य स्टाफ को बुलाने के लिए दौड़ पड़ती हैं। पंखे के गिरते ही पूरे क्लास में बच्चों के बीच दहशत मच जाती है।
मध्य प्रदेश के सीहोर का है ये मामला
वीडियो को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसमें यह बताया जा रहा है कि यह घटना सीहोर के आष्टा के कन्नौद रोड स्थित पुष्पा हायर सेकंडरी स्कूल में घटी। स्कूल के थर्ड क्लास में एक पंखे का नट टूट गया और ऐसे में पंखा नीचे छात्रों के बीच गिरा। पंखे के गिरने से उसके ब्लेड एक 8 साल की मासूम बच्ची को लग जाती है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को सेमनरी रोड के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया।

Advertisement

Advertisement