Home » अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म, क्रेडा सीईओ को ज्ञापन सौंप अनुबंधित सेवाकर्ता ने दी सहमति
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म, क्रेडा सीईओ को ज्ञापन सौंप अनुबंधित सेवाकर्ता ने दी सहमति

रायपुर। क्रेडा द्वारा प्रदेश अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों के संधारण व रखरखाव हेतु गत वर्ष में अनुबंधित सेवाकर्ता इकाईयां दिनांक 1 जुलाई 2024 से संविदा की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे। दिनांक 15 जुलाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा से मुलाकात कर उनके द्वारा ज्ञापन सौंप कर हड़ताल खत्म करने की सहमति देते हुए पत्र के माध्यम से पुष्टि की गई है। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में क्रेडा की सकारात्मक पहल के कारण समस्त सेवाकर्ता ईकाईयों द्वारा नवीन अनुबंध किया जा रहा है। इनमें वे सेवाकर्ता ईकाईयां भी शामिल है, जिन्होंने नवीन रूचि की अभिव्यक्ति स्थगन हेतु माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका भी दायर की थी। सेवाकर्ता ईकाईयों के नवीन अनुबंध उपरांत माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका तथ्यहीन व निष्प्रभावी हो चुकी है। इस सकारात्मक पहल के कारण प्रदेश अंतर्गत स्थापित सौर संयत्रों के संधारण एवं रखरखाव के कार्य पुन: गति पकड़ ली है।

Advertisement

Advertisement