Home » सारंगढ़ के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ब्लैकबोर्ड पर लिखा: 15 अगस्त तक…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सारंगढ़ के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ब्लैकबोर्ड पर लिखा: 15 अगस्त तक…

देश के कई बड़े महानगरों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी एक स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। सारंगढ़ जिले से ये खबर सामने आई है, जहां 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात आरोपी ने ब्लैकबोर्ड में धमकी लिखी है। जिसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक ने की थाने में मामले की शिकायत की है। शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह का यह मामला बताया जा रहा है। वहीं, शिकायत के बाद बरमकेला पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले के बाद स्थानिय लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से स्कूल के प्रिंसिपल को मेल आया है। धमकी के बाद अब स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले दिनों लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। हालांकि, जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं पाया गया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement