यह बात तो सच है कि हमारे देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। एक समय था जब देश के टैलेंटेड लोगों की पहचान करना मुश्किल था क्योंकि इसके लिए मंच काफी सीमित थे। मगर जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ गया है, यह काम काफी आसान हो गया है। लोग अपना टैलेंट दिखाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद अगर उसमें वाकई टैलेंट है तो उसे इंटरनेट यूजर्स कुछही समय में वायरल कर देते हैं। ऐसे कई लोगों को आपने देखा होगा जो सोशल मीडिया के कारण फेमस हुए हैं। अभी एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है।
बच्ची ने की गजब की एक्टिंग
आप सभी ने कभी ना कभी सलमान खान और माधुरी दिक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ देखी ही होगी। इसका एक गाना आज भी फेमस है जिसका नाम ‘जूते दे दो पैसे ले लो’ है। इसी गाने पर एक स्कूल की बच्ची ने गजब की एक्टिंग की है और अपने एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो में बच्ची ने माधुरी दीक्षित ने के किरदार को निभाते हुए हर लाइन पर एक्टिंग की है और ऐसा कमाल का एक्सप्रेशन दिखाया है जिसे देखने के बाद आप भी उसके फैन हो जाएंगे।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Dilmaangemore1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘इस प्यारी सी बालिका की एक्टिंग कैसी लगी?’ वहीं वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- बहुत अच्छी एक्टिंग की है। दूसरे यूजर ने लिखा- यह एक्टिंग बहुत अच्छी करती है। तीसरे यूजर ने लिखा- टैलेंट हर जगह होता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इसके एक्सप्रेशन बहुत बढ़िया हैं। (indiatv.in)