अमलेश्वर (पाटन)। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण प्रदेश के सभी स्कूल बंद है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई को सतत रूप से जारी रखने अभिनव पहल की गई है तथा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मोहल्ला पढ़ाई की शुरुआत की गई है। संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा(अ) के अधीनस्थ ग्राम भोथली में मोहल्ला पढ़ाई में सहयोग करने वाले शिक्षा सारथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम सरपंच श्रीमती गौरी साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा, सचिव कुमारी रानू नागरिया, संस्था प्रमुख एलके कश्यप, परमेश्वर प्रसाद टण्डन, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चेतन साहू के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कोविड–19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहल्ला पढ़ाई में सहयोग करने वाले शिक्षा सारथी गोविंदा निषाद, चुनेश्वरी निषाद, रूखमणी निषाद, किरण साहू, जागृति साहू, प्रीति निषाद, उमेश्वरी निषाद, गजेंद्र साहू, करीना निषाद, त्रिवेणी साहू, रेखमणी निषाद का सम्मान प्रशस्ति पत्र, मास्क, पेन भेंटकर किया गया।

इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने कहा कि विषम परिस्थिति में भी गांव के पढ़े लिखे युवक-युवतियां अपनी पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई में भी अपना सहयोग दे रहे हैं जो प्रशंसनीय एवम सराहनीय है उन्होंने उनके द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। सरपंच श्रीमती गौरी साहू, सचिव रानू नागरिया, संस्था प्रमुख एल.के .कश्यप, परमेश्वर प्रसाद टण्डन, श्रीमती सीमा रॉय शर्मा ने भी शिक्षा सारथियों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। शिक्षा सारथियों ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि कोरोना के इस महासंकट में हमें विद्या दान करने का अवसर मिला है यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। मोहल्ला पढ़ाई के माध्यम से हमें भी सीखने को मिल रहा है। आभार प्रदर्शन चन्द्रमोहन यादव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हीरालाल साहू, श्रीमती अनिता चन्द्राकर, प्रवीण वर्मा, स्वाति सेन, वरुण निषाद उपस्थित रहे।