मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी होगी। सीएम विष्णु देव साय ने यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मौजूदगी में की है। इसी साल से हिंदी में पढ़ाई शुरू होगी। हिंदी दिवस के मौके पर आज सीएम साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश में अब हिंदी भाषी लोग भी डॉक्टर बन सकेंगे। क्यों कि प्रदेश में अब हिंदी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की जाएगी। राज्य के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से हिंदी की पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। हीं एक अन्य खबर में नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। पंजीयन के लिए अतिरिक्त समय मिलने से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्रवेश मिलेगा। पंजीयन के लिए पूर्व में 12 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया था। जिसे अब 15 सितंबर शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकेट्रिस्ट नर्सिंग में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है वो आवेदन को निःशुल्क अनलॉक करके पुनः संस्था एवं विषय का चुनाव कर सकते हैं। काउंसलिंग, आवंटन एवं प्रवेश संबंधी समस्त जानकरी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट www.cgdme.in में उपलब्ध कराई जाएगी।
Previous Articleशिक्षक के घर दिनदहाड़े चोरी, 5 लाख के जेवरात और दस्तावेज गायब
Next Article बीपी लो होने लगे तो बिना देरी किए कर लें ये उपाय
Related Posts
Add A Comment