Home » रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव: कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का किया गठन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव: कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का किया गठन

रायपुर . रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधायक बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली पड़ी थी, और अब इस पर उपचुनाव होने वाला है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव संचालन समिति का गठन किया है।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर गठित इस समिति में छह पूर्व मंत्रियों सहित 9 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। समिति में सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, रविंद्र चौबे, मोहन मरकाम, शिव कुमार डहरिया, और जय सिंह अग्रवाल जैसे अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, रुचिर गर्ग, और रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा को भी इस समिति में शामिल किया गया है।गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन रायपुर से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। अब इस सीट पर उपचुनाव होगा, जिसके लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement