Home » राजनीतिक हलचल तेज : कुमारी सैलजा को बीजेपी का ऑफर
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

राजनीतिक हलचल तेज : कुमारी सैलजा को बीजेपी का ऑफर

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। भाजपा ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को ऑफर दे डाला है। केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा है कि अगर कुमारी सैलजा बीजेपी में आना चाहती हैं, तो हम उन्हें अपने साथ लेने के लिए तैयार हैं। उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे? इसके जवाब में खट्टर ने कहा कि यह संभावनाओं का संसार है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। सही समय आने पर आपको सब कुछ पता चल जाएगा। कांग्रेस में उनका अपमान हुआ है।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस में बहन कुमारी सैलजा का अपमान हुआ है। हमने कई नेताओं को अपने संग मिलाया है और उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सैलजा को गालियां तक दी गईं। यही वजह है कि वह इससे आहत होकर घर में बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि इस अपमान के बावजूद उन्हें (कांग्रेस आलाकमान) कोई शर्म नहीं आई। उन्होंने इस सबके लिए कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इतने लोग पार्टी छोडक़र जा रहे हैं। निर्दलीय इलेक्शन लड़ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को पहले अपना घर संभालना चाहिए। इसके बाद दूसरों के घर में झांकना चाहिए।

Advertisement

Advertisement