Home » पीएम आवास योजना में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : कलेक्टर
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

पीएम आवास योजना में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : कलेक्टर

रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर ने कार्याें में प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताई और उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जियो टैगिग के कार्याें में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खारून नदी में जाने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए एचटीपी सिस्टम लगाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि जलसंरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किए जाएं और नदी के किनारे वृक्षारोपण भी किया जाए। इससे हरियाली बढ़ेगी और वातावरण भी शुद्ध होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement