Home » छत्तीसगढ़ में कारोबारियों से अवैध वसूली की शिकायत, दो सु​प्रिटेंडेंट को सस्पेंड
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ में कारोबारियों से अवैध वसूली की शिकायत, दो सु​प्रिटेंडेंट को सस्पेंड

छत्तीसगढ़ में कारोबारियों से अवैध वसूली की शिकायत पर सेंट्रल जीएसटी ने दो सु​प्रिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद अब सेंट्रल जीएसटी ने छत्तीसगढ़ में पदस्थ अफसरों पर निगरानी बढ़ा दी है. बताया जा रहा कि प्रदेश में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी कारोबारियों से जबरिया वसूली कर रहे हैं, उन्हें डरा धमकाकर मोटा पैसा मांग रहे हैं. ऐसी शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी को मिली. इसके बाद चौधरी ने इसकी शिकायत दिल्ली में की. मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की गई. इस मामले में सेंट्रल जीएसटी के छत्तीसगढ़ में पदस्थ सु​प्रिटेंडेंट पल्लव परगनिहा और आशीष पाठक को लिप्त पाया गया. दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया. बता दें कि दोनों अफसर लंबे समय से छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैं.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement