Home » दिल दहला देने वाली खबर… स्कूली बस में लगी आग… छात्रों समेत 25 लोगों के जलकर मारे जाने की आशंका !
विदेश

दिल दहला देने वाली खबर… स्कूली बस में लगी आग… छात्रों समेत 25 लोगों के जलकर मारे जाने की आशंका !

बैंकॉकः थाईलैंड के एक स्कूली बस में आग लग जाने से छात्रों समेत कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है। दमकल और बचाव दल मौके पर हैं। अधिकारियों और बचावकर्मियों ने ही यह जानकारी दी है। हादसे के दौरान झुलसने से कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। हादसा किस वजह से हुआ, इस बारे में अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय लोग भी बचाव और राहत दलों के साथ आग बुझाने और पीड़ितों की मदद करने में जुटे थे। (indiatv.in)

Advertisement

Advertisement