धमतरी जिले में जल जगार महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत लोगो क़ो जल और पर्यावरण क़ो संरक्षित रखने का संदेश देने प्रदेश और जिले के नागरिकों ने गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन में अपनी सहभागिता निभायी। मैराथन में 10 किलोमीटर के एन्डुरन्स रन में धमतरी निवासी सुकलाल अवड़े का बहेतरीन जज्बा दिखाई दिया। सुकलाल अवड़े ने बताया कि उनकी उम्र 77 वर्ष कि है और वे धमतरी के रहने वाले है। उन्होंने पहली बार मेराथन में हिस्सा लिया और इस दौड़ क़ो समय पर पूरा करके बहुत ख़ुश है। उन्होंने बताया कि वे बेडमिंटन के खिलाडी है और वे 47 साल से बेडमिंटन खेल रहे है। अपनी फिटनेस के श्रेय उन्होंने संयमित खानपान, व्यायम, नशे से दूरी और कड़ी मेहनत क़ो दिया। श्री सुकलाल अवड़े ने बताया कि इस वर्ष बेस्ट मोटिवेशनल प्लेयर 2024 का अवार्ड रेलवे द्वारा चारोदा में दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के कुशल नेतृत्व में धमतरी जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिये किए जा रहे प्रयासों को सराहा।
77 की उम्र में लगाई 10 किलोमीटर दौड़, एन्डुरन्स रन में सुकलाल अवड़े का दिखा जज्बा
October 7, 2024
1 Min Read
159 Views
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
निकाय-पंचायत चुनाव का ऐलान: 22 से नामांकन और 11 फरवरी को मतदान
January 20, 2025
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
आईआईटियन बाबा की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, विदेश में करते थे नौकरी
January 19, 2025
TRAI का नया नियम: बिना रिचार्ज भी एक्टिव रहेगा सिम
January 19, 2025