Home » नहीं रहीं ये मशहूर अभिनेत्री…
मनोरंजन

नहीं रहीं ये मशहूर अभिनेत्री…

साउथ से आए दिन दुखद खबर सामने आती रहती है। इस बीच मलयालम अभिनेत्री नेय्याट्टिनकारा कोमलम को लेकर आंखें नम कर देने वाली खबर आई है। खबर है कि प्रेम नजीर की पहली फिल्म ‘मरुमकल’ की मशहूर अभिनेत्री नेय्यत्तिनकारा कोमलम उर्फ कोमला मेनन का निधन हो गया है। फिल्मों में उन्होंने कई तरह के किरदार से सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, अब उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। हृदय संबंधी बीमारियों के कारण उन्होंने 96 की उम्र में आखिरी सांस ली।

Advertisement

Advertisement