Home » विज्ञान प्रदर्शनी टीएमएल निर्माण तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में रायपुर जोन से शिक्षिका स्मृति दुबे द्वितीय स्थान पर रही
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

विज्ञान प्रदर्शनी टीएमएल निर्माण तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में रायपुर जोन से शिक्षिका स्मृति दुबे द्वितीय स्थान पर रही

आंबिकापुर . राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी ,राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी ,पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में विज्ञान संगोष्ठी , प्रश्न मंच ,एम एड प्रश्न मंच ,बी एड प्रश्न मंच ,तत्कालीन भाषण डीएलएड , बीएड एवं एमएड हेतु , विज्ञान क्लब की प्रतियोगिता अंबीकापुर में हुई विज्ञान संगोष्ठी में 15 टीमे भाग लिए जिसमें प्रथम कांकेर जोन के अजय पांडे , द्वितीय रायपुर जोन के चंद्रशेखर मिथिलेश ,तथा तृतीय स्थान पर सरगुजा जोन के अंचल सिंहा एवं अक्षय रंजन वर्मा को मिला ।

इसी कड़ी में टीएमएल निर्माण व तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम बिलासपुर जोन से नवीन अग्रवाल , रायपुर जोन से स्मृति दुबे शिक्षिका ,एम एड द्वितीय स्थान पर रही प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर बृजेश पांडे, डॉक्टर कामिनी सिंह , के के गुप्ता , राजेश गुप्ता शामिल रहे कलेक्टर विलास भोस्कर ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया उन्होंने प्रतियोगियों की वैज्ञानिक सोच की सराहना की इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न प्रश्न मंच पूछे जिनका प्रतिभागियों ने जवाब दिया इस दौरान एसीईआरटी के अतिरिक्त संचालक जेपी रथ ,राज्य प्रभारी के के शुक्ला ,संयुक्त संचालक संजय गुप्ता ,जिला शिक्षा अधिकारी ए के सिंहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व शिक्षक गण उपस्थित थे संगोष्ठी में निर्णायक की भूमिका कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एस .के. सिंहा ,शासकीय पॉलिटेक्निक के डॉक्टर प्रीतम कुमार ने निभाई । स्मृति दुबे जी की टीएम एल निर्माण व तत्कालिन भाषण , राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान आने की उपलब्धि पर उनके ईष्ट मित्र , शुभचिंतको ने उसे बधाई प्रेषित किये हैं ।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement