Home » राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत मेला: शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्रों ने मारी बाज़ी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत मेला: शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्रों ने मारी बाज़ी

अंबिकापुर* में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत मेला में विभिन्न शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLM),शिक्षक संगोष्ठी ,प्रश्न मंच,तात्कालिक भाषण,प्रतियोगिताएं और,दिव्यांग बच्चों द्वारा वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित किए गए। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों ने प्राचार्य श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व और डॉ. श्रीमती प्रतिभा देवांगन के निर्देशन में अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मंजूषा तिवारी और श्रीमती स्वीटी चंद्राकर के साथ, महाविद्यालय के छात्र *स्मृति दुबे, धर्मेंद्र कुमार, श्रवण, रन्ति पांडेय, होमलाल देवांगन, महेश्वर सिन्हा, उदय वर्मा, खिलेंद्र साहू, और मनहरण साहू ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे:

  1. विज्ञान क्लब:
  • प्रथम स्थान: होमलाल देवांगन और महेश्वर सिन्हा
  1. शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLM):
  • द्वितीय स्थान: स्मृति दुबे
  • प्रथम स्थान: धर्मेंद्र श्रवण
  1. प्रश्नमंच प्रतियोगिता:
  • प्रथम स्थान (एम.एड.): रन्ति पाण्डेय और उदय वर्मा
  • द्वितीय स्थान (बी.एड.): मनहरण साहू और खिलेंद्र साहू
  1. तात्कालिक भाषण:
  • द्वितीय स्थान: स्मृति दुबे
  • तृतीय स्थान: रन्ति कुमार पाण्डेय

कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायकश्री राजेश अग्रवाल और कलेक्टर श्री विलास भास्कर संदीपान की उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (SCERT) एनसीईआरटी रायपुर से सहायक संचालक श्री जे.पी. रथ और श्री के.के. शुक्ला ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा और गुरुजन श्रीमती भावना चौहान ,**, *श्रीमती कल्पना देशमुख, साहित्य प्रभारीश्रीमती सीमा अग्रवाल*, *IQAC प्रभारी डॉ शेफाली मिश्रा, एम एड प्रभारीडॉ अर्चना वर्मा, बीएड प्रभारी डॉ डी के बोदले, * शोध प्रभारी डॉ एम विजयलक्ष्मी*, *श्री आलोक शुक्ला*, और *अनुपमा अंबस्त,शांतनु बिस्वास,सतीश तिवारी, डॉ लता मिश्रा,योगेश्वरी महादिक, सुलेखा बघेल,सुलभा उपाध्याय,शेष शुभ वैष्णव,रुक्मिणी सोनी,धारा बेन,श्वेता सिंह,संतोष वर्मा,*, ने छात्रों को उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी।

Advertisement

Advertisement