रायपुर। देवेंद्रनगर में शनिवार रात करीब 9 बजे एक शाप-कम-आफिस में धमाके के बाद आग लग गई। आग में झुलसने से 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि AC फटने से यह हादसा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हादसे में एक महिला और ऑटोमेंशन आर्ट के संचालक आरिफ मसूद खान की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिटी एएसपी लखन पटले ने विस्फोट तथा आग लगने से दो मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि एयरकंडीशंड अथवा इलेक्ट्रानिक उपकरणों में धमाका हुआ या गैस सिलेंडर फटा, इन सब बातों की पुष्टि फोरेंसिक जांच के बाद ही की जा सकेगी। रात में हुए इस धमाके से शहर में सनसनी फैल गई है। देवेंद्रनगर में जिस जगह यह हादसा हुआ, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है। आग बुझा ली गई है और पुलिस तथा फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।
राजधानी में बड़ा हादसा… एसी फटने से बिल्डिंग में लगी आग… झुलसने से 2 लोगों की मौत…
[metaslider id="184930"
Previous Articleपुलिस के ‘यमराज’ जवाहरसिंह जादौन की करंट लगने से मौत
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













