Home » नेटवर्किंग से जुड़े कई शिक्षक, शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित, DEO ने मंगाई लिस्ट
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

नेटवर्किंग से जुड़े कई शिक्षक, शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित, DEO ने मंगाई लिस्ट

भटगांव । शिक्षा विभाग के शासकीय सेवकों के बीच नेटवर्किंग कंपनियों में संलग्न होने का मामला सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने कड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग में कार्यरत कई शिक्षक और शिक्षिकाएं विद्यालय के समय में विद्यालय न जाकर हर्बल लाइफ, फिटजिन जैसी कंपनियों में सक्रिय पाए गए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नेटवर्किंग कंपनियों से जुड़े शिक्षकों की सूची तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत करें। रिपोर्ट के अनुसार, कई शिक्षक “नो वर्क, नो पेमेंट” का लाभ लेते हुए भी अपनी शासकीय जिम्मेदारियों से विमुख होकर निजी नेटवर्किंग कार्यों में संलग्न हो रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी का संदेश
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अगर इन शिक्षकों की प्राथमिकता नेटवर्किंग कंपनियों में काम करना ही है, तो उन्हें शिक्षण पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए ताकि उनकी जगह दूसरे योग्य और बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार मिल सके।अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी कब तक हर्बल लाइफ और अन्य नेटवर्किंग कंपनियों से जुड़े शिक्षकों की जानकारी उच्च कार्यालय को भेजते हैं।

Advertisement

Advertisement