Home » मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर जिला चिकित्सालय को क्रेडा द्वारा मॉडल ऊर्जा दक्ष चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाएगा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर जिला चिकित्सालय को क्रेडा द्वारा मॉडल ऊर्जा दक्ष चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाएगा

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में राज्य में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने हेतु क्रेडा द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। राज्य के हर क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण हेतु प्राथमिकता के आधार पर ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग हेतु क्रेडा द्वारा तीव्रता से परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में जिला चिकित्सालयों को मॉडल ऊर्जा दक्ष चिकित्सालयों में विकसित करने की दिशा में वर्ष 2024-25 हेतु जशपुर जिला चिकित्सालय को क्रेडा द्वारा ऊर्जा दक्ष चिकित्सालय में विकसित किया जा रहा है। इस वर्ष हेतु जशपुर जिला चिकित्सालय को प्रथम ऊर्जा दक्ष चिकित्सालय में विकसित किया जावेगा। क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में जशपुर जिला चिकित्सालय का प्राथमिक ऊर्जा अंकेक्षण कर साधारण व अधिक विद्युत खपत वाले उपकरणों जैसेः-ए.सी., पंखा, ट्यूब लाईट, स्ट्रीट लाईट, पम्प इत्यादि उपकरणों को ऊर्जा दक्ष उपकरणों से क्रेडा द्वारा प्रतिस्थापित किया जावेगा।
इस परियोजना से जिला चिकित्सालय की ना केवल ऊर्जा की बचत होगी बल्कि बिजली बिल के भार में भी कमी आयेगी। यह परियोजना अन्य चिकित्सालय को भी ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग हेतु प्रेरित करेगा। यह परियोजना ऊर्जा दक्षता ब्यूरों, भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित किया जावेगा।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement