रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। पार्टी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को ध्यान में रखते हुए 150 संकल्प जारी किए हैं। संकल्प पत्र में गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2100 रुपये, 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवा साथी योजना के तहत ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को दो साल तक प्रतिमाह दो हजार रुपये का भत्ता देने का वादा किया गया है।
संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह घोषणा नहीं करते, बल्कि संकल्प लेते हैं और उसे साकार करके दिखाते हैं। केंद्र और राज्यों में हमारी सरकारों का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हमारी पार्टी जो कहती है, वह पूरा करके दिखाती है।
उन्होंने कहा कि हम झारखंड में माटी, बेटी और रोटी को बचाने के संकल्प के साथ चुनाव में आए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि राज्य की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की यात्रा में सहभागी बनेगी। हेमंत सोरेन आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। केंद्र सरकार ने राज्य को साढ़े चार लाख करोड़ से ज्यादा की राशि दी, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इस राशि का उपयोग करने के बजाय लूट-खसोट में व्यस्त रही। राज्य की जनता इस कुशासन से मुक्त होने का संकल्प ले चुकी है।