Home » ट्रेलर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी गंभीर
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

ट्रेलर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी गंभीर

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई वहीं पत्नी घायल है। ट्रेलर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के कचकोबार का रहने वाला एतवार सारथी (60) पूंजीपथरा क्षेत्र के बीएस स्पंज आयरन फैक्ट्री में काम करते थे। सोमवार की सुबह दोनों पति-पत्नी सुबह करीब 8 बजे बाइक में सवार होकर फैक्ट्री काम पर जा रहे थे। बंजारी मंदिर के पास पीछे से आ रही ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे एतवार सारथी और पत्नी बाइक से दूर जा गिरे। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। किसी तरह पूर्णिमा सारथी को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

Advertisement

Advertisement