राजधानी पुलिसिंग में कसावट लाने एएसपी संतोष सिंह ने तीन निरीक्षकों काे इधर से उधर किया है. रविंद्र कुमार यादव को सरस्वती नगर थाना प्रभारी बनाए गए हैं. कमलेश कुमार देवांगन को पंडरी थाने के टीआई बनाए गए हैं. वहीं हरीश कुमार साहू को माना थाने से यातायात में पदस्थ किया गया है.

[metaslider id="184930"













