रियलिटी शो स्प्लिट्सविला और क्राइम पेट्रोल से फेमस हुए एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है. नितिन ने 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स और फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है. नितिन की आखिरी बार स्क्रीन पर 2022 में सब टीवी के डेली सोप तेरा यार हूं मैं में देखा गया था. वहीं इस शो के उनके को-एक्टर्स, सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की और उनके पोस्ट से फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर ने सुसाइड की है. नितिन चौहान ने जीता था रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’
बता दें कि नितिन चौहान को रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद फेम मिला था. अभिनेता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे, और एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 5, जिंदगी डॉट कॉम और क्राइम पेट्रोल का भी हिस्सा रहे थे. उनके पिता अपने बेटे के शव को लेने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. इससे ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. वहीं पुलिस की तरफ से भी इस लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है.