उत्तर प्रदेश के बांदा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक देवर ने मजाक से नाराज होकर अपनी भाभी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील अपनी भाभी आशा देवी के लगातार मजाक से परेशान था. आशा देवी अक्सर अपने देवर सुनील के साथ मजाक करती थीं, जिससे वह आहत था. पुलिस के अनुसार, आशा देवी मजाक में अपने छोटे बेटे को सुनील का बेटा बताती थीं और कभी-कभी शादी की बात भी मजाक में कह देती थीं. इतना ही नहीं, आशा ने मजाक में सुनील की मां से कह दिया कि सुनील अपना पैसा उसे देता है, जिससे उसकी मां भी नाराज हो गईं. इस सब से नाराज होकर सुनील ने यह सब मजाक बंद करने के लिए कहा, लेकिन जब आशा नहीं मानीं, तो उसने भाभी को सबक सिखाने का निर्णय लिया.
यह घटना तीन नवंबर की रात की है, जब सुनील छत के रास्ते आशा के घर में घुसा. आशा के सोने के बाद उसने पहले डंडे से वार कर उसे बेहोश किया और फिर घसीट कर बाहर ले गया. इसके बाद उसने ईंट से सिर कुचलकर आशा की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे कूड़े-पत्तों के ढेर में छिपा दिया.
बताया जा रहा है कि घटना के अगले दिन जब आशा का बच्चा रोने लगा और वह कहीं नहीं दिखीं, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. थोड़ी देर बाद, घर से कुछ दूर उनका शव बरामद हुआ. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर जांच शुरू की और आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडा और ईंट भी बरामद कर लिए हैं. एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.